Monday, February 11, 2008

शिक्षा का हाल


आजकल हर छात्र के सामने एक ही प्रॉब्लम है कि वह कैसे अपने काम को कम से कम समय मे और अच्छे से पूरा करे। चाहे वो छात्र किसी भी विषय से हों , सबसे बड़ी समस्या यही है की उनको सही मार्गदर्शन नही मिल पाता है। उनको सही तरीके से विषय से रूबरू नही करवाया जाता है और न ही उनको सही राह मिल पाती है। यही सबसे बड़ी समस्या है की वे अपने काम को अच्छे तरीके से नही कर पाते जिससे की उनकी उस विषय पर पकड़ नही हो पाती जो वह पढ़ रहे हैं , कैसे हम फ़िर ईमानदारी की उनसे चाह कर सकते हैं। इसलिए आज की सबसे बड़ी यही जरुरत है हम इसके लिए भी सोचे । तभी हम बेहतर समाज की बातें कर सकते हैं ॥